भटनी-वाराणसी रेल खंड पर लार रोड रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर से मंडुवाडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन से एक उचक्का रेल यात्री का बैग लेकर कूद पड़ा।

भटनी-वाराणसी रेल खंड पर लार रोड रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर से मंडुवाडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन से एक उचक्का रेल यात्री का बैग लेकर कूद पड़ा। साथ ही युवती भी उचक्का को पकड़ने के लिए कूद पड़ी। जिससे वह घायल हो गई। इलाज के लिए पुलिस ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचाया। इस मामले में कार्रवाई के लिए पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खूटा निवासी राधेश्याम की पुत्री स्नेहा गोरखपुर से अपने घर पैसेंजर ट्रेन से भोर में जा रही थी, उसे किड़िहरापुर में उतरना था। लार रोड रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन रुकी, कुछ देर बाद जब ट्रेन चलने लगी। इस बीच एक उचक्का उसका बैग लेकर चलती ट्रेन से ही कूद पड़ा। यह देख स्नेहा भी उचक्का के पीछे कूद पड़ी। उचक्का तो भाग गया, लेकिन स्नेहा घायल हो गई। यह देख आसपास के लोगों ने भी उचक्का का पीछा किया और यूपी 100 पुलिस को सूचना दी।



Popular posts
कोरोना से डरे लालू, वार्ड में संदिग्ध रोगी को रखने से रोका
Image
1 अप्रैल से महंगा होगा डाटा प्लान
Image
जिले की भाजपा कार्यकारिणी द्वारा 400 पैकेट भोजन के दिए गए।
आंकड़ों की गवाही
लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 24 मार्च से पुलिस ने सरकारी आदेश के उल्लंघन (धारा-188) के तहत 1057 एफआईआर दर्ज किए हैं। पुलिस ने 65 डीपी एक्ट में 29650 लोगों को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई कर छोड़ दिया। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 4335 वाहनों को 66 डीपी एक्ट के तहत जब्त किया। पुलिस ने आवश्यक सेवा देने वाले लोगों के लिए कुल 33751 पास बनाए।