(देवरिया)

(देवरिया)। नगर के तिवारीपुर वार्ड में बीते माह एक किशोरी पर सिंदूर डालने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने मामले में पीड़िता के मां की तहरीर पर पिता-पुत्र और बेटी सहित चार पर पॉक्सो-एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। तिवारीपुर वार्ड निवासिनी पीड़िता की मां ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीते नौ अक्टूबर को परिवार के सदस्य कहीं गए थे। जबकि बेटी घर पर अकेली थी। मोहल्ले के एक युवक ने घर में घुसकर छेड़खानी करते हुए किशोरी की मांग में सिंदूर डाल दिया था। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता की मां के तहरीर पर पुलिस ने तिवारीपुर वार्ड निवासी सुनील चौहान, भाई सोन, बहन फुलेश्वरी और पिता पर छेड़खानी, धमकी पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट का केस पंजीकृत किया है।


Popular posts
कोरोना से डरे लालू, वार्ड में संदिग्ध रोगी को रखने से रोका
Image
1 अप्रैल से महंगा होगा डाटा प्लान
Image
जिले की भाजपा कार्यकारिणी द्वारा 400 पैकेट भोजन के दिए गए।
आंकड़ों की गवाही
लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 24 मार्च से पुलिस ने सरकारी आदेश के उल्लंघन (धारा-188) के तहत 1057 एफआईआर दर्ज किए हैं। पुलिस ने 65 डीपी एक्ट में 29650 लोगों को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई कर छोड़ दिया। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 4335 वाहनों को 66 डीपी एक्ट के तहत जब्त किया। पुलिस ने आवश्यक सेवा देने वाले लोगों के लिए कुल 33751 पास बनाए।