नोएडा जाकर करीब से देखें प्रशिक्षण संस्थानों को : जिलाधिकारी

 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को उद्योग बंधु व कौशल विकास मिशन की बैठक हुई, जिसमें जिलाधिकारी अमित किशोर उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें। इस दौरान कैपेसिटी बिल्डिग कौशल विकास पर जोर देते हुए आइटीआइ व कौशल विकास के प्रशिक्षुओं को हर तकनीकी ज्ञान की बारीकी सीखने व दक्ष बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास से रोजगार आसानी से प्राप्त होते हैं। उन्होंने छात्रों को सामूहिक रूप से नोएडा जैसी जगहों पर जाकर उद्योगों का निरीक्षण कराने को कहा। कहा कि जब तक आप बड़े स्तर के उद्योगों को नहीं देखेंगे, तब तक उद्योग व तकनीक से संबंधित गहराई से जानकारी नहीं कर पाएंगे। पासपोर्ट व आधार कार्ड बनाने के लिए प्रधानाचार्य कार्य करेंपासपोर्ट के लिए पोस्ट आफिस में कैंप लगेगा। उन्होंने सीडीओ से आकस्मिक जांच का निर्देश दियासीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि कमियों को दूर कराने व बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए कार्य किया जाएगा। राष्ट्रीय लघु उद्योग के जीएम विजय प्रकाश, सहायक निदेशक रोहित कुमार, प्रिसिपल विपिन कुमार, उपायुक्त उद्योग कृष्ण कुमार अमर, नाबार्ड के संचित सिंह, पीओ डूडा प्रमोद कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, गोविद कुमार, कौशल विकास के प्रबंधक दीपक कुमार मौजूद रहे। इसके बाद डीएम ने लघु उद्योग निगम का निरीक्षण किया व मशीनों के बारे में जानकारी ली।


Popular posts
कोरोना से डरे लालू, वार्ड में संदिग्ध रोगी को रखने से रोका
Image
1 अप्रैल से महंगा होगा डाटा प्लान
Image
जिले की भाजपा कार्यकारिणी द्वारा 400 पैकेट भोजन के दिए गए।
आंकड़ों की गवाही
लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 24 मार्च से पुलिस ने सरकारी आदेश के उल्लंघन (धारा-188) के तहत 1057 एफआईआर दर्ज किए हैं। पुलिस ने 65 डीपी एक्ट में 29650 लोगों को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई कर छोड़ दिया। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 4335 वाहनों को 66 डीपी एक्ट के तहत जब्त किया। पुलिस ने आवश्यक सेवा देने वाले लोगों के लिए कुल 33751 पास बनाए।